मुसलमान के जीवन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न - हिन्दी - विद्वानों की समिति: यह लेख इस्लामी अक़ीदा -आस्था- के विभिन्न अध्याओं में 62 प्रश्नोत्री पर आधारित है, जिस में इस्लामी अक़ीदा से संबंधित महत्वपूर्ण मसाईल को उठाया गया है, जैसे इस्लाम, ईमान, एह्सान का अर्थ, तौहीद, कुफ्र, शिर्क, निफाक़ का अर्थ और उनकी क़िस्में, फरिश्तों, किताबों, आख़िरत के दिन और अच्छी बुरी तक़्दीर पर ईमान रखने का मतलब, तथा दोस्ती-दुश्मनी, शफाअत्, वसीला, मृतकों से सहायता मांगना, रियाकारी, जादू-मन्तर, दज्जाल का फित्ना इत्यादि।
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق