الخميس، 24 مارس 2022

शुद्ध अक़ीदा और उसके विरुद्ध चीज़ें - हिन्दी - अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन बाज़

शुद्ध अक़ीदा और उसके विरुद्ध चीज़ें - हिन्दी - अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन बाज़: शुद्ध अक़ीदा और उसके विरुद्ध चीज़ें- शुद्ध अक़ीदा ही इस्लाम धर्म का मूल तत्व और मिल्लत का आधार है, इसी के साथ पवित्र कुरआन अवतरित हुआ और अल्लाह तआला ने अपने ईश्दूत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को भेजा. तथा कोई भी कथन और कर्म उस समय तक शुद्ध और स्वीकार नहीं हो सकता जब तक कि वह शुद्ध अक़ीदा पर आधारित न हो। प्रस्तुत पुस्तक में किताब व सुन्नत से प्रमाणित शुद्ध अक़ीदा का उल्लेख किया गया है जिस पर ईमान लाना और उस पर सुदृढ़ रहना अनिवार्य है, तथा उसके विरुद्ध और विपरीत अक़ीदों का वर्णन करके उनसे सावधान किया गया है।

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق